वाराणसीः डॉ. सुयश त्रिपाठी, सहायक प्रोफेसर, हृदय रोग विभाग, बी.एच.यू. के अंतर्गत चला रहे UPCST (Public awareness about prevention of metabolic syndrome and assessment of Prevailing Cardiac problem of the society) के प्रोजेक्ट के अंतर्गत सावन माह के प्रत्येक सोमवार को पंचकोशी मार्ग पर 5 पड़ावों पर करने का निर्णय लिया है।
इस क्रम में आज दिनांक 22.07.2024 को प्रथम सोमवार को कन्दवा के श्री कर्वमेश्वर मंदिर कन्दवा पर प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजन किया गया जिसमें निःशुल्क जाँच की गयी तथा प्रदर्शनी एवं हैण्डबिल वितरण द्वारा लोगों को ब्लड प्रेशर एवं मोटापा के बारे में जागरूक किया गया। इस कैम्प के माध्यम से जागरूकता फैलाई गयी तथा ब्लड प्रेशर, मोटापा, अनिद्रा एवं अन्य मेटाबोलिक रोगों की जाँच करायी गयी तथा प्रत्येक व्यक्ति का ब्लड प्रेशर लिया गया तथा उनका BMI (Body Mass Index) निकाला गया तथा जो लोग नार्मल से अधिक पाए गये, उन्हें बी.एच.यू. अस्पताल में जाने के लिए सुझाव दिया गया। उन लोगों कों जो खतरे के तरफ बढ़ रहे हैं उन्हें प्रदर्शनी के माध्यम से रहन-सहन एवं खान-पान सम्बन्धित जानकारी दी गयी और प्रदर्शनी द्वारा दिखाए गये सुझावों को मोबाइल में फोटो खींच कर ले जाने का सुझाव दिया गया।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि 10:00 बजे तक लगभग 60 लोगों ने अपनी जाँच करवाई जिनमें 25-30% लोग ओवरवेट पायें गये या उनका ब्लडप्रेशर बढ़ा मिला। इस कैम्प को संचालित करने के लिए स्वयंसेवक (Volunteer) “रिया यादव, विपुल सचान, आरती मौर्या, शुभम तिवारी एवं रोहित यादव” ने सहयोग किया। यह पूरे कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का खर्च वहन करने के लिए S.R.S.N.T. Memorial Charitable Trust को धन्यवाद दिया।