Total Views: 39

वाराणसीः वाराणसी के थाना फूलपुर पुलिस ने आज “ऑपरेशन चक्रव्यूह” अभियान के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी के जरिए जमीन अपने नाम करवाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और दस्तावेजों में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुआर मोड़ के पास से प्रदीप कुमार पटेल (42) और एक अन्य महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। यह दोनों आरोपित वांछित चल रहे थे और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. प्रदीप कुमार पटेल, निवासी ग्राम कनियर, थाना बडागांव, जनपद वाराणसी।
  2. एक महिला अभियुक्ता (नाम प्रकाशित नहीं)।

पूछताछ में खुलासा:
पूछताछ के दौरान महिला अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता मिश्रीलाल के नाम की जमीन बरजी गांव स्थित हाइवे के किनारे थी। यह भूमि हाइवे में जाने वाली थी, और इस जानकारी का फायदा उठाकर उसने अपने पति के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पिता की जमीन अपने नाम वरासत करा ली और उसका कुछ हिस्सा बेच दिया। इसके बाद मिश्रीलाल को इस धोखाधड़ी का पता चला और उसने थाना फूलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Leave A Comment