Total Views: 45

वाराणसीः प्रो. आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय के संरक्षण में विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल द्वारा कॉमर्स संकाय के छात्रों के लिए कराये गये जॉब फेयर में भारी संख्या में प्लेसमेंट कराये गये । इसमें जनपैक्ट, ब्रिटिश स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज , c t t इंडस्ट्रीज़ , यशराज एवं अन्य कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया । अभी तक 142 छात्रो की सूची प्रेषित की गई है जिसमें एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव , कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर , इन्शुरन्स एंड अंडरवराइटिं ऑफिसर की पोजीशन पर Rs 1.8 LPA से Rs 6.7 LPA के पैकेज में नौकरियाँ सी गई ।
प्रॉफ़ मधुरिमा लाल ने बताया कि CPC बड़ी तादात में प्लेसमेंट करा रहा है क्योंकि कुलपति प्रो आलोक कुमार राय जीकी प्राथमिक्ताओमें छात्रो का गरिमायुक्त प्लेसमेंट सबसे पहले आता है । इसी कारण प्लेसमेंट्स को विशेष वरीयता है ।
प्रॉफ़ लाल ने ये भी बताया कि प्लेसमेंट सेल हरड्राइव के पहले अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग उस कंपनी के लिए करवाता है ताकि बच्चों की कंपनी की आवश्यकनुसार तैयारी हो सके ।
उसी कारण हमारे विश्वविद्यालय के अकड़े अद्भुत रूप से अद्वितीय है ।
प्रो आलोक कुमार राय कुलपति ने सभी सफल छात्रों को बधायी दी ।
मिनी जॉब फेयर की पहली लिस्ट निम्नलिखित है: (PDF attached)

Prof Madhurima Lal
+91 94543 23847

Leave A Comment