Total Views: 41

वाराणसी :- जनपद की तेज तर्रार महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष एवं एंटी करप्शन टीम की पदाधिकारी पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) महिला सह संयोजिका मनोनीत किया गया।

प्रज्ञा मिश्रा युगसत्य साप्ताहिक पेपर की रिपोर्टर भी हैं साथ ही इनके तमाम लेखन अन्य पेपरों में भी प्रकाशित होते रहते हैं इनकी बेबाकी एवं क्रांतिकारी लेखन लोगों द्वारा बेहद पसंद की जाती है और इनकी समाजसेवा एवं कुशलता लोगों में इनको एक अलग पहचान दिलाती है।

Leave A Comment