वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध आर्य महिला पी. जी. कालेज के संस्कृतविभाग एवं संस्कृत-भारती के काशी प्रान्त के संयुक्त तत्त्वावधान में 12/04/2024 से 22/04/2024 तक चलने वाली दशदिवसीय संस्कृत-सम्भाषण कक्षा का शुभारम्भ हुआ। इसकी अध्यक्षता प्राचार्या रचना दूबे ने किया। स्वागत भाषण प्रो. जया मिश्रा ने, वैदिक मंगलाचरण एवं संचालन डॉ. नागमणि त्रिपाठी ने, लौकिक मंगलाचरण डॉ. दिव्या ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पुष्पा त्रिपाठी ने किया। डॉ. अरिमा त्रिपाठी, डॉ. रितु कयाल तथा श्री विवेक तिवारी का इसमें अपेक्षित सहयोग रहा।
संस्कृत सम्भाषण के प्रशिक्षक श्री राजकुमार कयाल ने अत्यन्त ही सरल तरीके से छात्राओं को संस्कृतसम्भाषण का प्रशिक्षण देते हुए संस्कृत सम्भाषण के उद्घाटनसत्र एवं प्रथम दिन में उन्होंने संस्कृत सम्भाषण के चार सोपान बताए – श्रवण, भाषण, पठन और लेखन। कार्यक्रम में इतिहास विभाग की श्वेता सिंह , कल्चर विभाग के डॉ. रविशंकर एवं डॉ. जयन्त कुमार उपस्थित रहे। संस्कृत एवं विभिन्न विभागों के लगभग 40 छात्राओं ने संस्कृत सम्भाषण कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया।
Total Views: 179