Total Views: 79

सठियाइया बुड्ढा बोलता
बच्चे करिए तीन
अपनी जवानी काट दी
बिनु शहनाई बाजे बीन

शाखाओं से निकल रहे
ऐसे अधेड़ छिछोरे
जिनके बारे में
तुलसी बाबा कह गए –
पर उपदेश कुशल बहुतेरे

इधर उधर मुंह मारते
कहते उसको नेक
अपनी बीवी छोड़ गई
बच्चा हुआ न एक
याद अब बुढ़ापे में आती
सबके हो जाएं तीन
मिले हमको भी ख्याति
अब तो ऐसे तड़पते
जैसे जल बिनु तड़पत मीन
सठियाइया बुड्ढा बोलता
बच्चे करिए तीन

बच्चे होंगे तीन
नौकरी किसको देगा
बुढ़े की होगी मौज
तीनों से रिश्वत लेगा
पेपर होगा लीक तो
भइया क्या कर लेगा
युवा बनेंगे अग्निवीर
बूढ़ा वीर को अग्नि देगा
बच्चे वालों को दे रहा
नुस्खा संतानहीन
सठियाइया बुड्ढा बोलता
बच्चे करिए तीन!!

Leave A Comment