भागलपुर: जैन धर्मशाला, नाथनगर में शिक्षा बचाओ-संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन 9 मार्च 2025 को किया जा रहा है। यह सम्मेलन बौद्धिक जागरूकता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में कई प्रमुख वक्ता शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से—

  • डॉ. लक्ष्मण यादव (पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर, डीयू)
  • उदय नारायण चौधरी (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिहार)
  • डॉ. तिलक बौद्ध (बौद्ध बुद्धिजीवी)
  • धनंजय (अध्यक्ष, जेएनयू छात्रसंघ, दिल्ली)

सम्मेलन का आयोजन परियास लाल सिंह यादव, जननायक कर्पूरी ठाकुर, शहीद जगदेव प्रसाद, फणीश्वर नाथ रेणु, संत रविदास, संत गाडगे और शहीद तिलकामांझी को समर्पित किया गया है।

संयोजक संगठनों में शामिल हैं:

  • बहुजन इंटलेक्चुअल फोरम
  • बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार)
  • परियास लाल सिंह यादव विचार मंच
  • सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार)

इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे शिक्षा और संविधान की रक्षा के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर सकें।