वाराणसीः महिला अध्ययन एवं विकास केन्द्र, समाज विज्ञान संकाय, बीएचयू द्वारा हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका कृष्णा सोबती की जन्मशती के अवसर पर ‘स्त्री यथार्थ और स्त्री आख्यान : भारतीय उपन्यास और कृष्णा सोबती’ विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महामना सभागार, मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र , बीएचयू में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन दिनांक 16/02/2025 को दोपहर 12:30 बजे होगा। उद्घाटन वक्तव्य प्रसिद्ध कथाकार प्रो. काशीनाथ सिंह देंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि विख्यात कथाकार और ‘तद्भव’ पत्रिका के संपादक श्री अखिलेश उपस्थित रहेंगे। बीज वक्तव्य साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि प्रो. अनामिका देंगी। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो. बिंदा परांजपे करेंगी। संगोष्ठी के संयोजक महिला अध्ययन एवं विकास केन्द्र के समन्वयक प्रो. आशीष त्रिपाठी, आयोजन सचिव प्रो.नीरज खरे और डॉ. मीनाक्षी झा और सह-संयोजक प्रो. प्रभाकर सिंह एवं डॉ. सुमिता चटर्जी हैं।