Total Views: 44

वाराणसीः टेराकोटा वर्कशाफ 10 /4 /2024 अप्रैल से शुरू हुआ 23 /4/2024 अप्रैल तक चला जिसमें अलग – अलग विधा के छात्रोंओ को जिसमें श्री संदीप कुमार, श्री किशन लाल और श्री राजेश सिंह,ने 15 दिन की वर्कशॉप में टेराकोटा के बारिकीओ को समझाया,


प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार 7 सितंबर शाम 5 बजे न्यू पीजी गर्ल्स हॉस्टल में छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा
प्रो. ललित मोहन अग्रवाल,(coordinator wellness cell )
डॉ. सुनील कुमार सिंह कुशवाहा (SRK Visual arts coordinator )साथ में हास्टल वार्डन एडमिन वार्डन एसोसियेट प्रोफेसर डा. आरती निर्मल ,असिस्टेंट प्रोफेसर स्वपनिल सिंह , अस्सिटेंट प्रोफेसर किरन गुप्ता , असिस्टेंट प्रोफेसर ब्युटी यादव ने ,सभी उपस्थित प्रतिभागियों को कला के माध्यम से कला के बारे में बताते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया ।
मुख्य अतिथि अनुपमा नेमा ने सभी कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए न्यू पीजी के सभी टेराकोटा वर्कशाफ प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया व प्रमाण पत्र देते हुए आगे भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम होते रहे इस विषय में भी बात की। प्रतिभागियों में रितिका चौधरी, खुशी जैसवाल,ईशान सिंह,अंशिका देवी, सीखा मौर्या, अनामिका सिंह,पूजा यादव ईत्यादि 30 छात्रोंओ की कलाकृति प्रदर्शित की गई ।

Leave A Comment