काशी के युवा कलाकार सतीश कुमार पटेल ने हनुमान जी का एक अनोखा 2 एमएम की सबसे छोटी पेंटिंग बनायी है। यह पेंटिंग इतनी छोटी है की इसे आप अपनी आँखों से ठीक तरीके से देख भी नही पायेंगे।बीएचयू के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के रिसर्च स्कॉलर व गोल्ड मेडलिस्ट छात्र सतीश कुमार अदमापुर के रहने वाले है, इस पेंटिंग को 65 सेकेंड मे बनाये है, जिसको देखने के लिए लेंस की जरूरत पड़ रही हैं यह पेंटिंग सबका ध्यान अपनी तरफ आकृषित किया हैं। पेंटिंग संकट मोचन बाबा का प्रतिरूप है , जिनको ऐक्रेलिक रंग से लगभग 100 वर्ष पुराने पर्चमेंट पेपर पर बनाये गया है। संकट मोचन संगीत समारोह को 102 वर्ष पूरे हो रहे है, उससे जुड़े सतीश ने 102 फोटो से बना संकट मोचन जी का एक फोटो कोलाज भी बनाये है। जो इस प्रदर्शनी में आप सब देख सकते हैं। पिछले साल 4×4mm की पेंटिंग बनाये थे। सतीश कुमार पटेल ने 4 सबसे बड़ी पेंटिंग/5 सबसे छोटी पेंटिंग व राम मंदिर अयोध्या,आईआईटी बीएचयू के सिक्के की डिजाइन, नरेंद्र मोदी, मालवीय जी का डिजिटल डाक टिकट के साथ सचिन तेंदुलकर, पंकज उदास, मालवीय जी, मुकेश कुमार, मनमोहन सिंह, ईरान के राष्टृपति रायसी जी का फोटो कोलाज भी बना चुके है। अब तक नेशनल, इंटरनेशनल स्तर के 25 सामूहिक प्रदर्शनी कर चुके हैं। सतीश को राज्य ललित कला अकादमी पुरस्कार भी दिया गया है।इनकी कलाकृतियां बीएचयू सेंट्रल लाईब्रेरिय, आईआईटी बीएचयू लाईब्रेरिय, भारत कला भवन, कृषि विज्ञान मे संग्रहित है।