Total Views: 196

युवा कलाकार सोनी कुमारी के विज्ञापन का अवलोकन करते संजय ओझा।

युवा कलाकार सोनी कुमारी ने व्यवहारिक कला मे परास्नातक की शिक्षा काशी हिन्दू विश्विद्यालय, वाराणसी से 2023 में पूर्ण किया। इनका जन्म 1999 ग्राम भिखारीपुर बी.एल.डब्लू जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी मैं ही पूर्ण हुई है। जिनका दृश्य कला संकाय, अहिवासी कला दीर्घा में “चारू चिंतन” ग्रुप प्रदर्शनी 19 युवा कलाकारों के साथ लगी है इनकी तीन कला कृतियां लगाईं गई है जिसमे इन्होंने प्रेस

युवा कलाकार सोनी कुमारी प्रो. अनुपम कुमार नेमा के साथ।

विज्ञापन प्रदर्शित किया जो कि कागज पर पोस्टर रंग मे निर्मित है। जो दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। दर्शक सराहना कर रहे है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो० अनुप कुमार नेमा (डीन ऑफ स्टूडेन्ट बी. एच. यू.), पद्मश्री विजय शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि डा० उत्तमा दीक्षित (संकाय प्रमुख) ने किया।
उद्घाटन के पश्चात् उपस्थित मुख्य अतिथि के द्वारा विज्ञापन को सराहना भी किया गया। विज्ञापन जगत के मशहूर हस्ती संजय ओझा ने इनके कार्य को सराहा और इनको प्रोत्साहित किया की आगे भी पोस्टर रंग मैं कार्य करते रहे और इनको दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया । इनके द्वारा बनाया गया ज्वेलरी विज्ञापन जो की पोस्टर रंग से हस्त निर्मित कागज पर बनाया गया है जो की realistic feel दे रहा है जो दर्शक को काफी आकर्षित कर रहा है।

Leave A Comment