वाराणसीः आज समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार वाराणसी में वंचित समाज की आवाज और महान समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया जी की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर उनके जीवन दर्शन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. लोहिया एक गांधीवादी चिंतक, राजनीतिक इतिहासकार, अर्थशास्त्री, दार्शनिक तथा विख्यात लेखक थे। वे क्रांतिकारी थे लेकिन उनके विचारों में असाधारण रचनात्मकता थी।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। दलितों, पिछड़ों व असहायों के उत्थान के लिए लोहिया के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने की जरूरत है। तभी दबे-कुचले लोग विकास की धारा से जुड़ पाएंगे। वे न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि एक अच्छे दार्शनिक भी थे। देश में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए उन्होंने जमकर संघर्ष किया। इतना ही नहीं वे असामाजिक व सांप्रदायिक ताकतों से जीवन पर्यंत जूझते रहे।
जिला महासचिव आनंद मौर्या ने कहा कि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने को समर्पित कर रखा था और गांधी जी के साथ कूद पड़े। मैनकाइंड नामक पत्रिका प्रारंभ कर लोगों के बीच क्रांति लाने का काम किए थे। वह हमेशा कहते थे जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करती है और वह यह भी कहते थे की जुल्मी वहीं पैदा होते हैं जहां के लोग दब्बू होते हैं।
जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि आज के अनैतिकता, भ्रष्टाचार और पाखंड के दौर में उन्हें याद करना आत्मबल देने वाला है। आज उनके संघर्ष, त्याग व तपस्या से सीख लेते हुए समाज के पिछड़े, दलित व वंचित वर्ग के विकास के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। क्योंकि सत्ता में बैठे लोग देश के सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों से समाज को सावधान रहने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, संचालन जिला महासचिव आनंद मौर्य एवम धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से सर्वश्री डॉ० उमाशंकर सिंह यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, प्रदेश महासचिव युवजन सभा अजय फौजी, श्रीमती पुत्तुल यादव, रामकुमार यादव, रोहित शर्मा, सचिन प्रजापति, संजय पहलवान, बंसल सोनो, आर. पी. यादव, धर्मवीर सिंह, सगुन शर्मा, तूफानी सिंह, योगेंद्र कुमार, डॉ० कुलदीप कुमार, दिनेश सिंह, विनोद सिंह व विनोद शुक्ला ने विचार व्यक्त किए।
भवदीय
संतोष यादव बबलू एडवोकेट
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी
समाजवादी पार्टी वाराणसी
Total Views: 87