Total Views: 82

लखनऊ, 23 जुलाई 2024

नीट-यूजी पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय महत्वपूर्ण, शीघ्र आवश्यक कदम उठाए सरकार: अभाविप

नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी करने में शामिल माफियाओं पर हो कठोरतम कार्रवाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), नीट-यूजी परीक्षा के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर सकारात्मक मत रखते‌ हुए केन्द्र सरकार से मॉंग करती है कि सीबीआई जॉंच में तेजी लाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे तथा नीट-यूजी के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों पर उचित कदम उठाए।

नीट-यूजी की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों पर जॉंच कर रही सीबीआई को शीघ्रता से यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो भी लोग परीक्षा की शुचिता से समझौता करने में शामिल रहे हों, उनके ऊपर ऐसी कार्रवाई हो कि किसी की भी भविष्य में पेपर लीक जैसी घटनाओं में शामिल होने की हिम्मत न हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीबीआई जॉंच की मॉंग सहित परीक्षा की पारदर्शिता से समझौते को लेकर उठ रहे प्रश्नों के समाधान‌ के लिए जून के महीने में देशव्यापी आंदोलन किया था।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने नीट-यूजी परीक्षा के संदर्भ में जो कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं, उनका पालन करते हुए केन्द्र सरकार को विद्यार्थियों के लिए न्याय सुनिश्चित करना होगा। नीट-यूजी परीक्षा सहित अलग-अलग परीक्षाओं में पारदर्शिता सहित जो विभिन्न समस्याएं सामने आईं हैं, उनका स्थायी निदान हो सके, इसके लिए व्यवस्थागत सुधार होने चाहिए।

Leave A Comment