Total Views: 68
डॉ. अनूप श्रमिक की फेसबुक वॉल से साभार
मोदी और योगी दोनों कल और आज के भाषण में बोल रहे थे कि हम दलितों,आदिवासियों, पिछड़ों के आरक्षण को बंद नही होने देगें। बल्कि मोदी बोल रहे थे कि मैं जबतक जिंदा हूँ आरक्षण को खत्म नही होने दूँगा। विपक्ष आएगी तो दलितों पिछड़ों के आरक्षण को मुसलमानों में बाट देगी??
भाई मोदी जी और योगी जी आरक्षण के मामले में देश का दलित आदिवासी और पिछड़ा अब मूर्ख नही बनने वाला।।
◆पिछले 10 सालों में केंद्र की सरकारी नौकरीयो 86% की गिरावट आई हैं…
◆उत्तर प्रदेश में पिछले 7 सालों में 70 से अधिक बार पर्चे आपके सरकार में लीक हुए हैं…
◆एससी एसटी पीएचडी स्कॉलरों का राजीव गाँधी फैलोशिप आपकी सरकार ने बंद करवा दी….
◆प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन के लगभग सारे वजीफे आपकी सरकार में बंद कर रखा है….
◆एससी,एसटी,ओबीसी के लाखो रिक्त पड़े बैकलॉग सीटो को आपकी सरकार ने बिल्कुल भी नही भरा…..
◆पिछले 10 वर्षों में हायर एजुकेशन में 40 गुना अधिक तक फीस वृद्धि आपकी सरकार ने किया है जिसके कारण अब दलित आदिवासि छात्रों के लिए मेडिकल इंजीनियरिंग करना सपना हो गया है….
◆पिछले 10 वर्षों में एससी एसटी ओबीसी के छात्रों ने सरकार की खराब व्यवस्था और आर्थिक,शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर सबसे अधिक आत्महत्या पिछले 10 वर्षों में कर लिया…
◆स्पेशल कंपोनेंट प्लान फ़ॉर एससी/एसटी के बजट का पैसा आपकी सरकार एससी एसटी छात्रों के बुनियादी जरूरतों के लिए बिल्कुल खर्च नही कर रही है और बैकडोर से इस बजट का पैसा पूंजीपतियों को सौप रही है ….
◆नौकरियों में आउटसोर्सिंग, लैटरल इंट्री लाकर और सरकारी उपक्रम को निजी हाथों में सौंपने से भाजपा की मंशा साफ है कि ऐससी,एसटी,ओबीसी का आरक्षण भाजपा सरकार खत्म करना चाहती है….
◆EWS जैसे गैर संवैधानिक कानून लाकर एससी, एसटी, ओबीसी के सीने पर अलग से पटक दिया…
◆थानों से लेकर कलेक्ट्रेट तक और हर सरकारी विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर 70 से 80% तक गैर एससी,एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगो को आपकी सरकार ने बैठा रखा है जो कि आरक्षण का खुला उलंघन है…
और फीर भी बेशर्म होकर कहते हैं कि हम आरक्षण खत्म नही होने देगें?? एससी,एसटी,ओबीसी वर्ग के युवाओं के लिए अब इससे बदतर दौर और क्या हो सकता है??
इसलिये इस बार दलितों,आदिवासीयो,और पिछड़े समाज के युवा,बेरोजगार अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए मजबूत विपक्ष को वोट देगा, इंडिया गठबंधन को वोट देगा….
क्योंकि इस बार हम बहुजन चुके तो भाजपा सरकार हमारे आरक्षण, और हमारे भविष्य को गर्त में डाल देगी और उससे उभर पाना हम बहुजनो को निकट भविष्य में सम्भव नही होगा।।

Leave A Comment