Total Views: 64

वाराणसी, 18 अक्टूबर, 2024। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग द्वारा ‘अंडरस्टैंडिंग जर्नलिज्म’ विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. नेहा पाण्डेय द्वारा किया गया।

अतिथि व्याख्यान में वरिष्ठ पत्रकार नीलम कुमारी मुंजाल ने  प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता तथा कारपोरेट कम्युनिकेशन के विभिन्न आयामों और चुनौतियों पर चर्चा की। अपने याख्यान में उन्होंने पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य, पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों, और नैतिक पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला  साथ ही छात्रों के साथ इस विषय पर गहन ज्ञानवर्धक चर्चा की। नीलम कुमारी मुंजाल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार हैं , इन्होंने जयपुर दूरदर्शन के क्षेत्रीय समाचार इकाई (RNU) तथा आकाशवाणी (AIR) में कार्य किया है।

कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा हर्षिता उपाध्याय द्वारा, स्वागत डॉक्टर नेहा पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा शोभा मिश्रा  द्वारा किया गया। व्याख्यान में विभाग के मास कम्युनिकेशन एवम कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रथम एवम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी तथा अन्य शोधार्थी उपस्थित थे।

Leave A Comment