Total Views: 79

आयुष मंत्री ने कहा समस्याओं का त्वरित निराकरण हमारी प्राथमिकता –डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु”
*********
आयुष मंत्री ने पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पर आज की जनसुनवाई
**********
वाराणसी 22 जुलाई–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर आज प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी की फरियाद सुनते हुए प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि जनसुनवाई में जनता की समस्याओं की सुनवाई के साथ निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता है।
पीड़ितों के प्राप्त प्रार्थना पत्रों में लक्सा निवासिनी पूनम चौरसिया ने गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पति ट्रांसपोर्टर हैं और उनका एक राइस मिल मालिक के ऊपर माल ढुलाई का 18 लाख रुपया बकाया है। राइस मिल मालिक पैसे का भुगतान करने की बजाय उनके पति को धमका रहा है और बकाया राशि देने से इनकार कर रहा है। इसी प्रकार अस्सी निवासी रविंद्र कुमार मुखर्जी ने नगर निगम और जलकल विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम और जलकल विभाग कॉमर्शियल प्रॉपर्टी से अधिक कर वसूल रहा है जो कि नाजायज है इतना ही नहीं पुराने और पुस्तैनी मकानों का भी कर बढ़ाकर हमारे साथ अन्याय कर रहा है। जबकि सीवर लाइन और गंदे पानी की समस्या से हम सभी मोहल्ले वासी परेशान हैं और हमारी सुनवाई भी नहीं हो रही है।
इसी प्रकार रामपुर निवासी रियाजुद्दीन ने गुहार लगाते हुए कहा कि मलदहिया स्थित टाटा फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजर ने उनसे नौ लाख पचास हजार रुपए जमा कराने के बाद भी फाइनेंस किए गए ट्रकों के कागज़ात देने में आनाकानी कर रहे हैं। बगैर कागज़ात के ट्रकों को सड़क पर चलवा पाना संभव नहीं है,और किस्त का भार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
इसके अतिरिक्त अन्य कई मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आयुष मंत्री डा.दयाशंकर मिश्र दयालु ने संबधित विभाग को अविलंब कार्यवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया।
जनसुनवाई में शिवशरण पाठक, जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, डॉ हरदत्त शुक्ला, इंद्रेश मिश्रा “बबलू”, राहुल
पांडेय, सौरभ राय, अरुण पांडेय आदि ने मुख्य रुप से सहयोग किया
भवदीय
गौरव राठी
जनसंम्पर्क अधिकारी
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

Leave A Comment