Total Views: 63

वाराणसीः हमें अपनी दो छात्राओं, सुश्री गरिमा कंडवाल एवं अनुजा कक्कड़ की गौरवपूर्ण उपलब्धि की घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। दोनों डॉ. अंकुश गुप्ता, आणविक माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला, बायोकैमिस्ट्री विभाग, विज्ञान संस्थान, की शोध छात्राएं हैं। इन्होंने 5-6 अप्रैल, 2024 को स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी, देहरादून द्वारा आयोजित जी20 राष्ट्रीय सम्मेलन, “रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर): अनुसंधान, प्राथमिकताएं और कार्य योजना” में सम्मान प्राप्त किया है। सुश्री गरिमा कंडवाल ने प्रथम पुरस्कार एवं अनुजा कक्कड़ ने अपनी उत्कृष्ट पोस्टर प्रस्तुति के लिए तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। इस सम्मेलन में आईआईटी रूड़की, आईआईटी खड़गपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि जैसे 70 प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिस्पर्धी प्रतिभागियों ने भाग लिया। गरिमा और अनुजा ने “दवा प्रतिरोधी तपेदिक (TB) के उपचार के लिए इंजीनियर्ड बैक्टीरियोफेज के उपयोग” पर अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया। इससे पहले गरिमा को 2023 में प्रतिष्ठित प्रधान मंत्री अनुसंधान फेलोशिप (पीएमआरएफ) से भी सम्मानित किया जा चुका है। आइए इनकी उल्लेखनीय उपलब्धि और उनके द्वारा बीएचयू को प्राप्त गौरव का उत्सव मनाएं!

Leave A Comment