वाराणसी 5 मई। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी दमदार उपस्थित दर्ज कराने के लिए आज रविवार को दोपहर 12 बजे शिवपुर विधानसभा अंतर्गत किरन उपवन उमरहां वाराणसी में पीडीए महापंचायत का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में सेक्टर व बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि जनता आशा भरी निगाहों से समाजवादियों की ओर देख रही है। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने का काम करे। पार्टी प्रत्याशी के चेहरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का चेहरा देखते हुवे लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाय। लगन और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाला व्यक्ति निश्चित तौर पर अपनी मंजिल तक पहुँचने में सफल होता है।
पीडीए महापंचायत के मुख्य अतिथि चंदौली से पार्टी के प्रत्याशी श्री वीरेन्द्र सिंह ने सेक्टर व बुथ के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई, बेरोजगारी और अपराध बेकाबू हो गया है जिससे जनता निजात पाना चाहती है। भाजपा बाबा साहेब के संविधान को बदलने की बात कर रही है। देश के प्रधानमंत्री शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार , महंगाई व किसानों की समस्याओं पर बात नही कर रहे है बात मुसलमान, पाकिस्तान व मंगलसूत्र पर कर रहे है। रोज इनके नए नये कारनामे जनता के बीच उजागर हो रजे है उनसे ध्यान हटाने के लिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे है। जो बाबा साहेब के संविधान बदलने की बात कार रहे है इस बार जनता उन्हें ही बदल देगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कबड्डी के पूर्व राज्यस्तरीय कोच श्री रामनाथ राजभर एवं संचालन हर्ष राजभर ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री रमेश राजभर, बाला लखेन्द्र राजभर, जियालाल राजभर, लालमन राजभर, अक्षय प्रधान, मुन्ना मास्टर साहब, ज्वाला राजभर, प्रभु नारायण राजभर, नेहरू राजभर, विनय राजभर, नंदलाल मास्टर साहब, दिवाकर राजभर, सिपाही राजभर, धनंजय राजभर, अवधेश कुमार, राधेश्याम, माया शंकर, लालमन, कमलाकांत प्रजापति, दूधनाथ पाल, नंदलाल राजभर, गणेश निषाद, अशोक प्रजापति, अनिल गौतम, दिलीप, राजकुमार सरोज, बेदी लाल सरोज, काशी पटेल, ज्वाला प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, कमालुद्दीन व रामअनुज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Total Views: 161