काशी हिन्दू विश्विद्यालय की आयुर्वेदिक फार्मेसी परिसर में आने वाले दिनों में श्वेत और रक्त चंदन के पौधे लहलहाएंगे . श्री श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर २०२४ को फार्मेसी के अधीक्षक प्रो. देवनाथ सिंह गौतम व आयुर्वेद संकाय प्रमुख प्रो. प्रदीप कुमार गोस्वामी ने श्वेत और रक्त चंदन का पौधा लगाया.
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने शोध व सर सुंदर लाल चिकित्सालय के रोगियों के लिए आयुर्वेदिक फार्मेसी की स्थापना १९२६ में की थी तभी से सर सुंदरलाल चिकित्सालय (आयुर्वेद प्रखंड) के मांग के अनुरूप आयुर्वेदिक औषधियों की संख्या एवं मात्रा आयुर्वेदिक फार्मेसी में निर्मित कर मांग के सापेक्ष आपूर्ति की जाती है.
श्री श्री विश्वकर्मा पूजन में प्रो. देव नाथ सिंह. गौतम, अधीक्षक ,आयुर्वेदिक फार्मेसी में भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना किया की आयुर्वेदिक फार्मेसी में प्रयुक्त होने वाली सभी मशीनरी सुचारू रूप से काम करती रहे जिससे गुणवक्ता पूर्ण आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण होता रहे I
इस अवसर पर आयुर्वेदिक फार्मेसी के सभी कर्मचारी और रस शास्त्र एवम भैसज्य कल्पना के सभी शिक्षक,छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहेI
भवदीय
(प्रो. देव नाथ सिंह. गौतम)
अधीक्षक
आयुर्वेदिक फार्मेसी
चिकित्सा विज्ञान संस्थान
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
Mob No. 9450824065