Total Views: 56

वाराणसीः समाज कार्य संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कलाम इंस्ट्यिूट ऑफ सोशल वर्क एण्ड डेवलपमेंट एक्शन, वाराणसी के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा ने लैगिंक असमानता एवं भेद भाव के प्रति सभी का ध्यान आकृष्ट किया तथा महिलाओं के सर्वागीण विकास के लिए उनके सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनूप भारतीय रहे।

सम्मान समारोह में समाज कार्य विभाग की प्रो. वन्दना सिन्हा, प्रो. भावना वर्मा, प्रो. शैला परवीन, प्रो. निमिषा गुप्ता एवं शभारती कुरील का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पांचों सम्मानित की गई महिला शिक्षकों ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने जीवन की परिस्थितियों, संघर्षों एवं सफलता की कहानी बताई तथा छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी कि जीवन में कितने भी संघर्ष एवं प्रतिकूल परिस्थितियां क्यो न हों, हमें अपने ध्येय के प्रति सतत संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

इस मौके पर प्रो. संजय ने कहा कि महिलाओं के द्वारा अपने पूरे जीवनकाल में झेली जाने वाली विभिन्न कठिनाइयों का उल्लेख किया। संचालन भारती कुरील एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने किया।
——————————————-
आज दिनांक 9 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के एचबीसीआर यूनिट एवं एंडोक्राइन विभाग द्वारा आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन रेडियो थैरेपी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर कीर्ति श्रीवास्तव एंडोक्राइन सर्जरी विभाग की प्रोफेसर डॉ पूजा रमाकांत ने किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में होने वाले कैंसर की जल्द पहचान एवं उपचार करना है। कार्यक्रम में शताब्दी फेस वन और शताब्दी फेस टू की सभी महिला स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ को जागरूक किया गया ताकि जागरूक महिलाएं अपने आस पड़ोस व समाज में भी जागरूकता फैला सके ।ब्रेस्ट कैंसर के लिए हर महिला को प्रत्येक माह में अपने स्तनों का स्वपरीक्षण करना चाहिए और 50 साल की उम्र से अधिक महिलाओं को साल में एक बार मैमोग्राफी अवश्य करना चाहिए ताकि कैंसर का जल्द से जल्द पता चल सके। सर्विक्स कैंसर के लिए 9 से 14 साल व 14 से 26 साल के बीच की सभी महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। बच्चे दानी के रास्ते से असामान्य रक्तस्राव होने पर नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।मुंह के कैंसर के लिए मुंह में कोई भी घाव अधिक दिनों तक होने पर तत्काल अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें जिससे हमें कैंसर के लक्षण जल्द से जल्द पता चले और उसका उपचार जल्द से जल्द हो ।

Leave A Comment