वाराणसीः बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के महिला महाविद्यालय (MMV) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “Accelerate Action: Empowering Women & Girls for Equality” विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला और पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण, समानता और अधिकारों को बढ़ावा देना है।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिस लिंक मिश्रा, वाइस-प्रेसिडेंट, टेक्नोलॉजी डिलीवरी, थॉमसन रॉयटर्स, बेंगलुरु होंगी।
इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित महिला हस्तियां शामिल होंगी:

  • प्रो. संगीता राय (IMS, BHU, वाराणसी)
  • सुश्री रंजना गौड़ (डायरेक्टर, सोशल ऑडिट रिसर्च सेंटर, वाराणसी)
  • प्रो. रोयाना सिंह (चेयरपर्सन, WSC, BHU, वाराणसी)
  • सुश्री स्वाति सिंह (संस्थापक एवं निदेशक, दिव्यांश फाउंडेशन, वाराणसी)
  • प्रो. मीनाक्षी सिंह (MMV, BHU, वाराणसी)
  • प्रो. नीलम श्रीवास्तव (MMV, BHU, वाराणसी)
  • प्रो. सुषमा घिडियाल (कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, BHU, वाराणसी)

कार्यशाला समिति और परामर्श समिति

कार्यशाला समिति का नेतृत्व प्रो. रीता सिंह (प्रधानाचार्य, MMV, BHU) कर रही हैं।
संयोजक (Conveners):

  • डॉ. रीता जायसवाल (MMV, BHU)
  • डॉ. धीरज कुमार (MMV, BHU)

संगठन सचिव (Organizing Secretaries):

  • डॉ. सरिता रानी (MMV, BHU)
  • डॉ. अर्चना (MMV, BHU)
  • डॉ. प्रशंसा शर्मा (MMV, BHU)

सलाहकार समिति (Advisory Committee) में शामिल हैं:

  • प्रो. सरोज रानी
  • प्रो. कल्पना गुप्ता
  • प्रो. ऋचा कुमार
  • प्रो. अर्चना सिंह
  • प्रो. ज्योत्सना श्रीवास्तव
  • प्रो. मुक्ता सिंह
  • प्रो. लयलीना भट
  • प्रो. सुमन जैन
  • प्रो. निशात अफरोज
  • प्रो. मिताली देब

कार्यक्रम की मुख्य बातें

यह कार्यशाला महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने, उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने और लैंगिक समानता की दिशा में ठोस रणनीतियों को विकसित करने पर केंद्रित होगी। नीति और कानूनी सुधारों, शिक्षा व आर्थिक सशक्तिकरण, तथा कार्यस्थलों में लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम का स्थान और समय

  • स्थान: हेरिटेज हॉल, MMV, BHU
  • समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

रजिस्ट्रेशन और संपर्क जानकारी

रजिस्ट्रेशन लिंक: फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें

संपर्क के लिए:

  • डॉ. रीता जायसवाल – 6387702582
  • डॉ. धीरज कुमार – 8917680236
  • डॉ. सरिता रानी – 9450788281
  • डॉ. अर्चना – 9670562577

इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसमें महिलाओं की भागीदारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।