Total Views: 203

मेरा नाम योगेश तिवारी है मैं जनपद प्रयागराज का निवासी हूँ,वर्तमान में मैं फोटोग्राफी विधा में काम कर रहा हूँ।इस फोटोग्राफी में चित्रकूट के पवित्र पावन स्थान कामदगिरि पर्वत पर विचरण करते बन्दरों में माँ और बच्चे के अटूट प्रेम को दर्शाने एवं दिखाने का प्रयास किया है। इन्सानों में माँ और बच्चे के प्रेम को कैमरे में कैद करना आसान होता है। जान‌वरों में यह क्षण बहुत कम मिलता है। जिसे मैंने अपने कैमरे में प्रकाश के साथ-साथ बन्दरों में मात्तृत्व और पुत्रत्व के भाव को संकलित किया है। इस फोटोग्राफी श्रृंखला में बन्दरो को मां और बच्चे के प्रति अन्य-अन्य भाव में मां के चिन्तन, माँ के साथ ममता, आश्चर्य,विषाद,आनंद एवं हर्ष सभी प्रकार के भावों को दिखाने का प्रयास किया गया है।

Leave A Comment