Total Views: 91

वाराणसीः “ललित कला काशी” ग्रुप ने युवा कलाकारों की प्रदर्शनी का संयोजन किया । यह ललित कला काशी का प्रथम समूह प्रदर्शनी आयोजन था। जिसमें चित्रकला, मूर्तिकला, पाटरी व सिरामिक तथा इत्यादि विधाओं के कलाकारों सम्मलित हुए हैं। जिसका उद्घाटन दिन मंगलवार 20 अगस्त शाम 6 बजे मां गंगा तट इसी गैलरी, सामने घाट राम छटपार शिल्पन्याश वाराणसी में डा० मुक्ता मैम मुख्य अतिथि के द्वारा हुआ जिन्होंने सभी कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए ललित कला काशी ग्रुप के सभी कलाकारों का प्रोत्साहन दिया व भविष्य में ऐसी प्रदर्शनी हो ऐसी शुभेच्छा दिया, प्रदर्शनी क्यूरेटर सृष्टि साहू जी ने कलाकृतियों का समकालीन समाज से सम्बन्धों पर तथा व कलाकार और समाज के अदान – प्रदान पर बताया।

अतिथियों में मदनलाल गुप्ता सर, विनोद कुमार सिंह, विजय सिंह, सुरेश कुमार नायर, सुनील कुमार कुशवाहा सर भट्टाचार्या सर की गरिमामयी उपस्थित रही। प्रदर्शनी में बनारस, हैदराबाद चित्रकूट, दिल्ली, जौनपुर,लखनऊ व अन्य शहरों मनीष सिंह, चन्दन सिंह, गुलशन सोनकर, सुशील कुमार भीम, इन्द्रपाल , यती सिंह, किशन सिंह चौहान, सुधा निषाद ,आषीश कुमार ,अवनीश कुमार, प्रिती लता, आदर्श यादव, वनीता मिधा, रिषिकेश कुमार, प्रिती राव ,सुरज बली वर्मा, देवराज चंदन ,रेनू देवी, हर्ष मिश्रा, रितेश पाटव , ईत्यादि 20 कलाकारों की कलाकृति लगाई गई ।
सभी कलाकारों को ” ललित कला काशी ” ग्रुप बंधाई देता है जिसमें सभी शामिल कलाकारों को धन्यवाद भी देता है ।
आप सब प्रदर्शनी में शामिल हुऐ आज आप सब ने बहुत ही सुंदरता से सहजता से कार्यक्रम आयोजित किया , जिसमें गैलरी क्यूरेटर मैम को बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके मार्गदर्शन से यह प्रदर्शनी सफल रही।
पुनः सभी युवा कलाकारों को धन्यवाद
______
प्रदर्शनी गैलरी स्थल में सुबह 11 बजे शाम 6 बजे तक 24 अगस्त तक खुली रहेगी ।

Leave A Comment