Total Views: 146

विनीता शर्मा

कोटाः आज़ादी के बाद 9 जुलाई 1949 को स्थापना के बाद से ही छात्र हितों के लिए निरंतर काम कर रहा अभाविप अपने 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है ।

चितौड़ प्रांत का अमृत महोत्सव समारोह प्रांत केंद्र कोटा में आयोजित किया जाएगा ।कार्यक्रम की आयोजन टोली की बैठक कोटा में छात्र शक्ति भवन ABVP प्रांत कार्यालय में संपन्न हुए कोटा में संपन्न हुई। प्रान्त सह मंत्री रोहित चोधरी ने बताया कि 5 फ़रवरी को अमृत महोत्सव का आयोजन सदगुणु सभागार लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी में किया जाएगा जिसमे अभाविप के पूरे प्रांत भर से वरिष्ठ कार्यकर्ता, शिक्षाविध,प्राध्यपक, छात्रसंघ पदाधिकारी, महाविद्यालयों के प्रोफेसर और डीन,वकील डॉक्टर्स, कोचिंग संस्थाओ के मालिक, जनप्रतनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, और पत्रकार सहित कुल 2000 संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे, कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम , अभाविप के 75 वर्षों के सफ़र की प्रदर्शनी मुख्य आक्रषण का केंद्र रहेगी

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सव्यंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक माननीय सुनील आम्बेकर मुख्य अतिथि और ABVP के राष्ट्रिय सह संगठन मंत्री माननीय प्रफुल जी आकांत विशेष उपस्थित रहेंगे।

Leave A Comment