Total Views: 38

आगराः 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विश्व कला दिवस वर्ल्ड आर्ट का आयोजन किया गया इसमें इसमें पेंटिंग एप्लाइड और स्कल्पचर से संबंधित गतिविधियों के साथ प्रतियोगिताएं करवाई गई इसमें पेंटिंग के प्रथम विजेता फर्स्ट ईयर से सपना, द्वितीय विजेता फर्स्ट ईयर से सीमा, तीसरे विजेता सृष्टि रहे,
अप्लाइड आर्ट में प्रथम विजेता हर्ष, द्वितीय विजेता शालू गौतम,
और तीसरे विजेता साक्षी गौतम रहे।
स्कल्पचर में फर्स्ट विजेता शिवकुमार, सेकंड विजेता रवि, थर्ड विजेता महक गुप्ता रही।
आज 19 तारीख को इस कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए,
यह कार्यक्रम ललित कला संस्थान और उसके विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक उद्देश्य से मनाया गया,
माननीय कुलपति आशु रानी जी के संरक्षण में ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी के निर्देशन में किया गया
संयोजन डॉ. शीतल शर्मा का था, डा.ममता बंसल, डॉ मनोज कुमार, डॉ.शार्दुल मिश्रा, दीपक कुलश्रेष्ठ, पं. देवाशीष गांगुली, डॉ. अलका शर्मा, पारूल जुरैल, डॉ अरविंद राजपूत, देवेंद्र कुमार सिंह आदि शिक्षको ने व्यवस्थाओ में सहयोग किया, सभी शिक्षकों ने कला दिवस पर प्रकाश डाला, दीपक कुलश्रेष्ठ ने बोलते हुए सभी छात्रों को कला दिवस का महत्व बताया, संस्थान में अधिकतर छात्र पहली बार वोटर बने हैं, इसलिए आने वाले लोकसभा के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया व चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाने की बात कही।
सभी छात्रों व कर्मचारियों ने सहयोग किया, छात्र-छात्राओं में अनिकेत, सौम्यदेव मंडल, अलीजा तनवीर, दिव्यांश, प्रांजल राजपूत, प्रीति, आयुषी, अग्रिमा, नीशु चौहान, भावना, मारवी महाजन, हेमंत गुप्ता, निधि का सहयोग रहा।

Leave A Comment