डुमरियागंजः हमारा मोर्चा के संपादक माननीय अद्वय शुक्ल जी ने सेंट थॉमस हाई स्कूल की बेहद कड़ी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और अब उनका दाखिला UKG में हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब एडमिशन के लिए उनका टेस्ट हो रहा था तो इनविजलेटर से उन्होंने कहा कि अभी मेरा लिखने का मूड नहीं है, मुझसे ऐसे ही पूछ लो जो पूछना हो। प्रारंभिक पूछा-पाछी और कुछ लिखा-पढ़ी के उपरांत उन्हें होनहार मानते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने उनके दाखिले को हरी झंडी प्रदान कर दी।
हमारा मोर्चा के संपादक के बारे में ताजा जानकारी यह मिली है कि उन्हें पक्षियों से बहुत प्रेम है और अभी-अभी उन्होंने गौरैया के एक बच्चे को गोद लिया है। पक्षी-प्रेमी अद्वय शुक्ल जी को शुभकामना देने के लिए दूर-दूर से लोग डुमरियागंज पहुँच रहे हैं।
