Total Views: 124

आप मूलतः हिसार के रहने वाले हैं।
Dr. Jayant Goyal
Assistant professor,
D/o Veterinary Extension,
F/o Veterinary and Animal Sciences, I/o Agricultural Sciences,
RGSC-BHU, Barkachha

वाराणसीः पशु चिकित्सा विस्तार विभाग,पशु चिकित्सा एवम् पशु विज्ञान संकाय, कृषि विज्ञानं संसथान, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बरकछा, मिर्ज़ापुर में इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनेंस (सीड ग्रांट) द्वारा वित्त पोषित एवं सहयोग प्राप्त परियोजना के अंतर्गत विन्ध्य क्षेत्र में उन्नत डेयरी व्यवसायविषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया साथ ही पशुपालकों के लिए क्लाउड परामर्श सेवा, गोट गुरु व कैटल गुरु एंड्राइड एप का औपचारिक अधिष्ठापन भी संपन्न हुआ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आनंद गोपाल बन्दोपाध्याय, कुलपति सलाहकार,राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवम् विशिष्ट अतिथि संकाय प्रमुख प्रो. (डॉ) शाहिद परवेज़ रहें। कार्यशाला समन्वयक तथा प्रभारी, पशु चिकित्सा विस्तार विभाग डॉ संजय कुमार रवि ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ जयंत गोयल ने परियोजना के विभिन्न बारीकियों और कार्यशाला के विभिन्न सोपानों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा पशुपालकों के लिए क्लाउड परामर्श सेवा के बारे में जानकारी दी|डॉ अजय कुमार चतुर्वेदानी ने गोट गुरु एंड्राइड एप से किसानों को अवगत कराया साथ ही कार्यशाला से सम्बंधित सभी घटकों को धन्यवाद् प्रेषित किया| कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू साहू ने किया।

Leave A Comment