Total Views: 336
मेरा पेशा पत्रकारिता है और शब्दों के जरिए खुद को अभिव्यक्त करने का हुनर मुझे मालूम है। लेकिन, भाषा का आविष्कार होने से पहले भी मनुष्य खुद को दृश्य कलाओं के माध्यम से अभिव्यक्त करता रहा है। BHU के दृश्य कला संकाय की डीन मैम प्रो. उत्तमा दीक्षित के सौजन्य से वहाँ चल रही कार्यशाला में जाने का सुअवसर मिला, बच्चों से बातचीत भी की।
——————————————————–