Total Views: 524

अंशू पाठक
हमारा मोर्चा प्रतिनिधि

शाहगढ़ (अमेठी): एस.डी. मेमोरियल स्पोर्ट क्लब की ओर से आगामी 10 फरवरी को वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आयोजन अमेठी के शाहगढ़-चंदौकी मार्ग पर स्थित पूरे हीरालाल पांडेय और पूरे टेकई तिवारी की बगिया में किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन कुल 12 मुकाबले खेले गए फाइनल टीडी कॉलेज जौनपुर और इसलामगंज सुलतानपुर के मध्य खेला गया जिसको टीडी कॉलेज जौनपुर नें जीत लिया
अतिथि के रूप में श्री अभिषेक पाल पुत्र श्री जगदंबिका पाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और विशाल विक्रम सिंह रविंद्र पांडेय कामता प्रसाद मौर्य राजबहादुर उपाध्याय मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उत्साह वर्धन के लिए श्यामा देवी लाल बहादुर इंटर कालेज पूरे मनीराम पांडे के सारे विद्यार्थी और अध्यापक उपस्थित होकर सहभागी बने।

Leave A Comment