Total Views: 86

लखनऊः राजनीतिशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 08.02.2024 से 09.02.2.024 तक ”जम्मू कश्मीर और लद्दाख की समझः रुझान और प्रवृत्तियाँ’’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन मालवीय सभागार में किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शोध की दृष्टि से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न विषयों को समझना और सम्बन्धित विषय पर शोध सम्बन्धी समझ विकसित करना है। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला में श्री आशुतोष भटनागर, निदेशक जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली मुख्य वक्ता के रूप में होंगे।
कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित, संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के सेवानिवृत्त प्रो. नवजीवन रस्तोगी होगें। देश की विभिन्न संस्थाओं से वक्ता के रूप में डॉ. मंयक शेखर, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, श्री डी. के. दुबे, अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय, डॉ. अजय कुमार, कश्मीर अध्ययन केंद्र, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला, डॉ. प्रीति शर्मा, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय उक्त विषय पर व्याख्यान देगें। कार्यशाला की संयोजक प्रो. मनुका खन्ना, विभागाध्यक्ष, राजनीतिशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ है।

Leave A Comment