आगराः डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद खंदारी परिसर स्थित गृह विज्ञान संस्थान में कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशानुसार और महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला पीडिलाइट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित की गई और नगला बूढी गाँव की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में पीडिलाइट लिमिटेड के विशेषज्ञ नरेंद्र सोलंकी ने महिलाओं को कपड़ो पर ब्लॉक प्रिंटिंग, स्टेन्सिल प्रिंटिंग, सब्जियों के ब्लॉक्स बनाना और उनके द्वारा प्रिंटिंग की विधि को सिखाया। इसके अलावा, महिलाओं को फेब्रिक रंगों के द्वारा विभिन्न प्रकार की बंधेज की विधियों को भी सिखाया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं के उद्यमीकरण को बढ़ावा देना है। इस कार्यशाला में भाग लेने वाली महिलाओं में से अंजू ने कहा कि वे हिम्मत नहीं हारेंगी और अपने आर्थिक स्तर को ऊंचा उठने के लिए आगे भी इसी काम को जारी रखेंगी। कार्यशाला में निदेशिका अचला ग़क्कर उपस्थित रहीं और आयोजन में डॉ ममता सारस्वत, डॉ अनुपमा गुप्ता, कनुप्रिया एवं छात्राएं रजनी, सफलता, सुमित एवं श्री बी. के. शर्मा का विशेष योगदान रहा।