हिसार 13 फरवरीः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय द्वारा गांव शाहपुर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस. के. पाहुजा ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य युवा सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता, सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। शिविर में औषधीय पौधों का महत्व, पंचकोश सिद्धांत, विज्ञान में महिलाओं की भूमिका तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। एनएसएस द्वारा स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, पौधारोपण, कैरियर परामर्श और डिजिटल साक्षरता जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही हंै।
एनएसएस अधिकारी डॉ. अरुण कुमार और सहायक अधिकारी डॉ. नरेश सिहाग के मार्गदर्शन में उपरोक्त शिविर आयोजित किया गया है। शिविर के आयोजन से छात्रों को ग्रामीण समाज को नजदीक से समझने उनके जीवन स्तर को सुधारने में योगदान देने और समाज में अपनी जिम्मेदारियां को पहचानने का अवसर प्राप्त होगा। शिविर के समापन अवसर पर स्वयंसेवक अपने अनुभव साझा करेंगे जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरणा मिलेगी।