लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में “अंतरराष्ट्रीय बाल्यकाल कैंसर दिवस (ICCD) 2025” के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर केजीएमयू की माननीय कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. अपजीत कौर, प्रो. निशांत वर्मा, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रो. जे. डी. रावत, प्रो. एस. एन. कुरिल, डॉ. अर्चिका गुप्ता, डॉ. आनंद पांडे, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. नितिन पंत, डॉ. पीयूष कुमार, डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ. राहुल कुमार राय सहित सभी रेजिडेंट डॉक्टर, वर्षा फाउंडेशन के प्रमुख श्री हर्ष खन्ना और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

बच्चों और अभिभावकों का हौसला बढ़ाया गया

इस कार्यक्रम में कैंसर से जूझ रहे बच्चों और उनके माता-पिता को प्रोत्साहित किया गया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि यदि समय पर सही इलाज मिले, तो 80% से अधिक बाल्यकाल कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। इसलिए इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद आवश्यक है।

24×7 उपलब्ध है पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग

पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग 24 घंटे, सातों दिन कार्यरत है और यहां कैंसर एवं ट्यूमर से पीड़ित बच्चों के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और अन्य आवश्यक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

रंगारंग कार्यक्रमों से बच्चों के चेहरे खिले

इस अवसर पर विभाग में पेंटिंग प्रतियोगिता और कठपुतली शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इलाज के लिए आए बच्चों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह दिखा। कुलपति द्वारा सभी बच्चों को खिलौने, उपहार और स्वादिष्ट नाश्ते वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।

डॉक्टरों की मेहनत को सराहा गया

माननीय कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद और प्रो-वाइस चांसलर प्रो. अपजीत कौर ने पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने पूरे विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अधिक बच्चों को जीवनदान मिल सकेगा।

– डॉ. जे. डी. रावत
प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ