प्रयागराज: लखनऊ विश्वविद्यालय के योग और वैकल्पिक चिकित्सा संकाय के योग विभाग द्वारा महाकुंभ 2025 के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से वैदिक सेवा न्यास, जी.एम.एस-103, सेक्टर-9, गदा माधव मार्ग, फाफामऊ, प्रयागराज में आयोजित होगा।

इस कार्यक्रम में शिव स्तुति पर योग नृत्य, जल योग प्रदर्शन (Roma Hemwani और उनकी टीम द्वारा) और महाकुंभ गीत पर योगासन प्रदर्शन किया जाएगा।

कार्यक्रम के संरक्षक लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय हैं, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी प्रो. ए.के. सोनकर (डीन) और डॉ. अमरजीत यादव (कोऑर्डिनेटर) ने संभाली है।

योग और आध्यात्मिकता के अद्भुत संगम को दर्शाने वाले इस विशेष आयोजन में सहभागिता के लिए योग प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।

(समाचार स्रोत: लखनऊ विश्वविद्यालय, योग विभाग)