वाराणसी, बीएचयू: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के हिंदी विभाग में 18 फरवरी 2025 को एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम IMS-BHU के एडोलसेंट सेंटर OPD-104 द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश सरकार और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड (HIMC), नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता, पीसीओडी (Polycystic Ovarian Disease) और पीसीओएस (Polycystic Ovarian Syndrome), पोषण, एचपीवी वैक्सीन और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व आईएमएस-बीएचयू के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. शुचि जैन ने किया। उन्होंने किशोरावस्था में मासिक धर्म स्वच्छता, पीसीओडी और पीसीओएस के लक्षण एवं उपचार, संतुलित आहार और सही जीवनशैली पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से मौसमी फलों, हरी पत्तेदार सब्जियों और विविध भोजन के महत्व को रेखांकित किया। इसके साथ ही, खून की कमी (एनीमिया) की रोकथाम के लिए आयरन युक्त आहार को अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनुप वशिष्ठ, महिला काउंसलर नेहा चौधरी, पुरुष काउंसलर हर्ष सिंह, मजाहिर अब्बास हैदरी और प्रशिक्षु मुस्कान, आलोक, राज और रिया भी मौजूद रहे, जिन्होंने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
छात्रों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया। खासकर स्वच्छता और पोषण को प्राथमिकता देने तथा आहार के माध्यम से एनीमिया की समस्या को दूर करने का संदेश प्रभावी ढंग से प्रसारित किया गया।





